

जालन्धर ( मुनीश तोखी ) कैप्टन अमरिंदर व प्रदेश की कांग्रेस सरकार के इशारे पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा सहित अन्य भाजपा नेताओं पर पुलिस द्वारा दर्ज किये गए मामलों पर कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जिला जालन्धर भाजपा देहाती प्रधान अमरजीत सिंह अमरी ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह व उनकी कांग्रेस सरकार बौखला चुकी है, तभी तो ऐसी ओछी राजनीती पर उतर आई है I अपने घरों में बैठ कर चार लोगों केसाथ बातचीत करने वालों पर भी पुलिस अपने राजनितिक आकाओं को खुश करने के चक्कर में मामले दर्ज कर रही है I भाजपा द्वारा पंजाब में जहरीली शराब से हुई मासूम लोगों की मौतों, प्रदेश में लॉक-डाउन के दौरान नाजायज शराब की हुई बिक्री, केंद्र सरकार द्वारा पंजाब की गरीब व जरूरतमंद जनता के लिए भेजे गए राशन में कांग्रेसियों द्वारा खाये जाने के आरोप लगे कांग्रेसी नेता छात्रवृति घोटालों, जहरीली शराब, रेतमाफिया, माइनिंग घोटाले, केंद्र द्वारा भेजे गए राशन घोटाले, पी.पी.ई. किट घोटाले में लिप्त हैं तथा कांग्रेस की कैप्टन सरकार जनता को कोविड-19 के दौरान दी गई बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं के विरुद्ध आवाज उठाने पर कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा कांग्रेसी नेताओं ने राजनीतिक द्वेषके कारण बदले की भावना से कांग्रेस सरकार के इशारे पर पुलिस ने भाजपा नेताओं पर मामलेदर्ज किये हैं I अमरी ने कहा की कैप्टन अगर तूने छात्रवृति घोटालों, जहरीली शराब, रेतमाफिया, माइनिंग घोटाले, केंद्र द्वारा भेजे गए राशन घोटाले, पी.पी.ई. किट घोटाले करने वालों के खिलाफ अगर पर्चे करवाए होते तो बात होती | कांग्रेसी नेताओं के लिए पंजाब की कांग्रेस सरकार के नियमव कानून अलग हैं और विपक्ष व जनता के लिए अलग I
उन्होंने कहाकि कांग्रेस के नेता उद्धघाटनकरें या कोई सभा करें तो उन पर कोई मामला दर्ज नहीं किया जाता और अगर विपक्ष के नेताअपने कार्यकर्ताओं से उनके घर मिलने जाते हैं या वहां बैठ कर बातचीत करते हैं तो उनपर वहां के कांग्रेसी नेता के इशारे पर मामला दर्ज कर दिया जाता है I आगे बोलते हुए अमरजीत सिंह अमरी ने कहा कांग्रेसकी कैप्टन सरकार की ऐसी निम्न स्तर की राजनीति से भाजपा का कार्यकर्ता न रुकेगा न झुकेगा और पंजाब व पंजाबियत के हितों के लिए जनता की आवाज को बुलंद करते हुए कांग्रेस सरकारके खिलाफ भाजपा के संघर्ष निरंतर जारी रहेगे I अब कांग्रेसियों की यह गुंडागर्दी ज्यादादिनों तक नहीं चलेगी, क्यूंकि जनता अब कांग्रेस के कारनामों के बारे बहुत अच्छी तरहसे जान चुकी है और आने वाले चुनाव में इसका जवाब देने की तैयारी कर चुकी है I
Live – भारतीय जनता पार्टी जालंधर प्रेस कॉन्फ्रेंस देखने के लिए क्लिक करें.. https://youtu.be/orfpNGea3ag

