

Astro Point – N K Rana (MA) Professional Astrologer – Mob. 8195090099 / 8195080099
आज का राशिफल 19 जून 2020 दिन शुक्रवार
( मेष ) – सेहत का ध्यान रखें और हो सके तो आराम करने की कोशिश करें परिवार के साथ समय बिताएं
( वृष ) – आपकी व्यक्तिगत परेशानियां आपकी मानसिक शांति को भंग कर सकती हैं गुस्से को काबू में रखें
( मिथुन ) – आपकी जी-तोड़ मेहनत रंग लाएगी जिससे आपको आर्थिक तौर पर काफी फायदा होगा
( कर्क ) – सकारात्मक विचारों को अपने दिमाग में आने दे कार्यक्षेत्र में आपको तरक्की मिलेगी
( सिंह ) – स्वयं को शांत बनाए खासकर गुस्से को काबू में रखें नहीं तो परेशानी उठानी पड़ सकती है
( कन्या ) – अपना कीमती समय खराब मत करें इसे अपने सपने पूरे करने में लगाएं शांत रहें
( तुला ) – धार्मिक कार्य में भाग ले स्वास्थ्य ठीक रहेगा भविष्य के लिए योजनाएं बनाएं
( वृश्चिक ) – धन लाभ की पूरी संभावना है मन की शांति के लिए दान पुण्य करें
( धनु ) – मानसिक तनाव को दूर करने के लिए मन को शांत रखें और एकांत में समय बताएं
( मकर ) – पैसा अचानक आएगा और जरूरत के कामों में खर्च हो जाएगा लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी
( कुंभ ) – आपको किसी अपने से आर्थिक लाभ होने की संभावना है वाद- विवाद में समय बर्बाद ना करें
( मीन ) – धार्मिक कार्य में भाग लेने से आपको मानसिक शांति की उपलब्धि होगी स्वास्थ्य का ध्यान रखें
आप सब का दिन शुभ रहे (संपर्क करें) Astro Point – N K Rana (MA) Professional Astrologer – Mob. 8195090099 / 8195080099

