

जालंधर (मुनीष तोखी ) पंजाब में लॉक डाउन के कारण ज्यादातर लोग अभी भी घरों के अंदर ही रह रहे हैं I
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में ह्यूमैनिटी संस्था के सभी मेंबरों ने अपने घर में पौधे लगा कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया I संस्था प्रधान संजीवा थमन ने बताया हर साल उनकी संस्था के सदस्यों की तरफ से बड़ी गिनती में वृक्षारोपण किया जाता है
परंतु इस बार कोरोना वायरस के कारण पंजाब में लगे लॉक डाउन के कारण सभी सदस्यों ने अपने घर में पौधे लगाकर कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया I दिन प्रतिदिन बढ़ रहे प्रदूषण एक कम करने के लिए उन्होंने लोगों से अपील की हैै कि सभी को पर्यावरण को हरा भरा व स्वच्छ बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए I
इस अवसर पर गीतांजलि अग्रवाल, शिल्पी धीर, ज्योति अबरोल तथा आदिराज सहित अन्य सदस्यों ने घर में वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया I

