
जालंधर (मुनीश तोखी ) कोरोना महामारी के चलते इसे खत्म करने के लिए कोरोना के प्रकोप को देखते हुए गरीबों की मदद के लिए हर एक नागरिक अपना योगदान किसी ना किसी रूप में डाल रहा है इसी कड़ी के अंतर्गत भारतीय जीवन बीमा कर्मचारी संगठन द्वारा 364351 रुपये कोविड 19 पंजाब सरकार राहत कोष में दिए गए I एलआईसी के मुख्य संगठन आल इंडिया इनशयोरोस इमपलाइज एसोसिएशन के आहवान पर जालंधर मंडल ने पंजाब के मुख्यमंत्री राहत कोविड -19 में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए गरीबों की मदद के लिये 364351 का चैक सहायक डिप्टी कमिश्नर जसबीर सिंह को भेट किया I
इस अवसर पर कामरेड वेद कुमार, कॉमरेड पंकज भारद्वाज,कॉमरेड परवीन छाबड़ा और कॉमरेड योग प्रकाश शर्मा (अध्यक्ष एआईआईपीए जालंधर) उपस्थित थे I

