
लुधियाना (पंजाब दैनिक न्यूज़ ) लुधियाना जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में एकदम बढ़ोतरी होने के कारण सेहत विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सिविल सर्जन डॉ रजेश बग्गा ने इन मामलों की पुष्टि करते हुए कहा कि 11 लोग डीएमसीएच में हुई जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। 25 छात्र सोमवार को कोटा से लौटे थे। जबकि 56 श्रद्धालु रविवार को नांदेड साहब से लौटे थे। इन सभी के सैंपल मंगलवार को जांच के लिए भेजे गए थे। जिसकी रिपोर्ट आज आई है सहित विभाग अब पॉजिटिव स्टूडेंट्स और श्रद्धालुओं के परिवार समेत उन तमाम लोगों की जांच करेगा I जिन्होंने उनके साथ ट्रैवल किया और जिनके वह संपर्क में थे। नए पॉजिटिव मामले आने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 29 हो गई है जो की भी चिंता का विषय है I

