करतारपुर प्रैस क्लब व करतारपुर पुलिस ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को जागरूक किया। बच्चो ने बारिश में रैली निकाल दिया संदेश . लोगों को प्रशंसा पत्र व फूल किये भेंट..
करतारपुर ( गौतम) जालंधर के एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल के दिशा निर्देश के तहत करतारपुर सब डिवीज़न के डीएसपी सुरिदंर पाल धोगडी ,थाना प्रभारी पुष्प बाली व करतारपुर प्रैस क्लब के प्रधान भजन सिंह धीरपुर की देख रेख में ट्रैफ़िक सैल की तरफ़ से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को जागरूक करने के लिये स्कूली बच्चों को साथ लेकर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस मौक़े पर ट्रैफ़िक नियमों का उलघंन करने वालों को पुलिस ने गुलाब के फूल देकर ट्रैफ़िक नियमों का पालन करने को कहा व नियमों का पालन करने बालों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर विधायक चौधरी सुरिंदर सिंह ने विशेष तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की उन्होंने प्रैस क्लब व पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की ।इस मौक़े पर ट्रैफ़िक सैल से एस.आई बलवीर सिंह , दविंदर कुमार ट्रैफ़िक इंचार्ज करतारपुर , ए एस आई सतनाम सिंह. मान सिंह . ए एस आई लखबिंदर सिंह,राम सिंह, प्रैस क्लब से दीपक वर्मा , मनजीत कुमार , राकेश पुंज, गगन गौतम, प्रदीप कुमार , जसवंत वर्मा . एडवोकेट किशन कुमार शर्मा , भूपिन्दर सिंह माही, हरमेश दत सहित अन्य लोग भी मौजूद थे ।
(पंजाब दैनिक न्यूज़) बेंगलुरु: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने राज्य सरकार की महिला कर्मचारियों को बड़ा तोहफा...