

जालंधर (मुनीश तोखी ) ज़िला प्रशासकी कंपलैक्स में ज़िला पीस समिति की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिशनर और पुलिस कमिशनर ने कहा कि राष्ट्रीय और अंत्रराष्ट्रीय स्तर पर मौजूदा समय में पैदा हुए हलातों के साथ ज़िले में शान्ति वाला माहौल बनाये रखने में बहुत चुणौतियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि ज़िले में शन्ति और भाईचारक सांझ को हर कीमत पर बनाये रखने के लिए ठोस पर्यास किये जाने चाहिएं। ज़िले में शान्ति और सामाजिक भाईचारे को मज़बूत बनाये रखने के लिए ज़िला पीस समिति के सदस्यों से पूर्ण सहयोग और सहायता का न्योता देते हुए डिप्टी कमिशनर और पुलिस कमिशनर ने कहा कि हम सभी एक ही राष्ट्र के नागरिक हैं और हमारे बीच किसी भी तरह का कोई मत भेद नहीं होना चाहिए। डिप्टी कमिशनर और पुलिस कमिशनर ने कहा कि ज़िले में चाहे अभी तक पूर्ण शान्ति है परन्तु अभी भी इस में सभी वर्गों को शामिल करने की ज़रूरत है। उन्होने कहा कि लोगों को शोशल मीडिया पर किये जा रहे झूठे प्रचार और अफ़वाहों से दूर रहना चाहिए। उन्होने कहा कि झूठी अफ़वाहों को फैलाने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही की जायेगी। डिप्टी कमिशनर और पुलिस कमिशनर ने कहा कि सांप्रदायिक या जाति के आधार पर हिंसा समाज के लिए कोई अच्छी बात नहीं है। उन्होने कहा कि इस लिए हम सब को समाज से ऐसे हलातों को ख़त्म करने के लिए इकठ्ठा होकर यत्न करने चाहिएं। उन्होने कहा कि ज़िला पीस समिति में अलग -अलग भाईचारो से सबंधित सदस्यों को ज़िले में शान्ति और भाईचारक सांझ को बनाये रखने के लिए ज़िला प्रशासन को पूर्ण सहयोग देना चाहिए। उन्होने आशा जताई कि पीस समिति की तरफ से समाज में भाईचारक सांझ को बनाई रखने में अहम भूमिका निभाई जायेगी। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर जसबीर सिंह, डिप्टी कमिशनर पुलिस बलकार सिंह, उप मंडल मैजिस्ट्रेट डा.जय इन्द्र सिंह, डी एस.पी.जसप्रीत सिंह उपस्थित थे।इस अवसर पर ज़िला पीस समिति के मैंबर गुरशरन सिंह, रमेश चौहका, अमृत खोसला, राज कुमार राजू, सुदेश विज्ज, मुहम्मद कलीम अज़ार, दीवान अमित अरोड़ा, हरपाल सिंह चड्डा, लाल चन्द, जगजीत सिंह गाबा, शहिद हसन, रजिन्दर सिंह रेहल, सनावर भट्टी और अन्यों की तरफ से ज़िले में अमन कानून की स्थिति को बनाये रखने के लिए ज़िला प्रशासन की तरफ से किये जा रहे प्रयास की तारिफ की गई।

