

जालंधर (मुनीश तोखी ) पुलिस लाइन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डीसीपी बलकार सिंह ने बताया कि जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पंजाब में एटीएम से मोटी रकम लूटने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है I डीसीपी बलकार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए स्टाफ जालंधर की टीम ने इन लुटेरों को गिरफ्तार किया है I उन्होंने बताया कि इन लुटेरों ने पहले एक कार लूटी और फिर उसी कार में एटीएम काटकर लूटने का धंधा शुरू कर दिया I सीआईए प्रभारी हरविंदर सिंह को इसकी सूचना मिली टीम समेत रमन कुमार निवासी अमृतसर, ललित कुमार निवासी तरनतारन, रकेश कुमार निवासी लुधियाना को नजदीक बिधिपुर फाटक से गिरफ्तार किया I इनसे लूटी गई i 10 कार और गैस कटर और काले रंग का सप्रे बरामद भी किया है I पूछताछ के बाद इनसे और भी वारदातें कबूलने की उम्मीद है I पंजाब दैनिक न्यूज़ के लिए मुनीश तोखी की विशेष रिपोर्ट..

