
करतारपुर (गौतम )मंदिर श्री राधा कृष्ण लोहारा मोहल्ला करतारपुर जालंधर में भगवत गीता की सप्ताहिक क्लास का आयोजन किया गया Iहरे कृष्ण प्रचार समिति की तरफ से आयोजित इस क्लास में शुद्ध भगत मुकेश प्रभु जी ने भगवद गीता के 10.10 श्लोक की व्यवस्था करते हुए भक्ति योग के बारे में बताया I प्रभु जी ने कर्म योग, ध्यान योग, ज्ञान योग, हठयोग योग, तथा भक्ति योग की व्याख्या करते हुए भक्ति योग को सर्वश्रेष्ठ बताया I इस अवसर पर बाल किशन धीमान, निष्काम प्रभु, स्पर्श, नीतीश, बबलीश भसीन, पारस, बलवीर सोंधी, अक्षय, अविषेक, माता कमला देवी, माया देवी, नैना, मालवी, रूबी, तानिया, सहित भारी संख्या मे भगत जन मजोड़ थे l

